5 महीने से बढ़ रही थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर अप्रैल में डबल डिजिट यानी 10 फीसदी के पार होने के बाद अब मई में 12.94 फीसदी पर पहुंच गई है. महंगाई आम आदमी को गरीब बना रही है. गरीब का मतलब यहां पर भूखा, कम कपड़े में या फटेहाल आदमी मत समझिए, अच्छा खासा मध्यम वर्ग भी गरीब हो रहा है. क्योंकि अर्थशास्त्र में गरीबी का मतलब ये भी होता है कि सक्षम होने के बावजूद जब आप जरूरत के मुताबिक अपने, अपने परिवार के लिए खर्च नहीं कर पाते हैं. आंकड़ों के जरिए समझें देशवासियों पर कैसे बढ़ता जा रहा महंगाई का बोझ.
India's wholesale inflation hit a record high of 12.94 per cent in May driven by continued rise in fuel and commodity prices as well as due to a low base effect, data released by the government showed. In this video, watch how inflation is troubling citizens.