पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश करते हुए बजट स्पीच में लोकसभा चुनावों के बाद बनने वाली नई सरकार से यूपीए की तीन योजनाओं को जारी रखने की अपील की थी. क्या मौजूदा सरकार अपने अंतरिम बजट में नई सरकार से किसी योजना के लिए अपील करती नजर आ सकती है? जानें राहुल मिश्र की इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी से अंतरिम बजट पर हुई बातचीत.
In the last interim budget of the UPA government, former Finance Minister P Chidambaram had appealed the new government to continue three plans of UPA government. Is Modi government going to do the same in its interim budget in the Lok Sabha? Watch conversation between Rahul Mishra and India Today editor Anshuman Tiwari on interim budget.