मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई येस बैंक में 2450 करोड़ रुपये निवेश कर सकता है. कानूनी प्रावधानों के मुताबिक एसबीआई येस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकती है. एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि हमारी लीगल टीम निवेश की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने स्टॉक एक्सचेंज को बता दिया है कि एसबीआई येस बैंक में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. हालांकि उन्होंने कि इस निवेश पर अंतिम फैसला एसबीआई का बोर्ड का करेगा. देखें और क्या बोले रजनीश कुमार.
A day after imposing moratorium on Yes Bank and restricting withdrawals, the RBI on Friday evening issued a draft reconstruction scheme for the private sector lender and said SBI has expressed its willingness to make an investment. On Saturday, SBI Chiarman Rajnish Kumar said that a plan has been received by the SBI and the legal team is working on the plan. We had informed through the stock exchange that the SBI board has given in-principle approval of exploring the possibility of picking up a stake of up to 49 per cent in Yes Bank. Watch the video.