कार का लुक बदलने का मन है तो इसे कनवर्टेबल बनाया जा सकता है. दरअसल, ऑटो एक्सपो में कंपनियों ने ऐसी तकनीक दिखाई है जो सनरूफ से लेकर उसे हार्ड टॉप रुफ तक लगा सकती है. यानी आप की कार भी आपके मनचाहे लुक के मुताबिक बदल सकती है.