कर्नाटक में दुबई से आए 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई, जो बुखार और चकत्ते से पीड़ित है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, मामला गंभीर नहीं है और सावधानी बरती जा रही है. चीन में नया वैरिएंट पाया गया है, जिसके बाद एहतियात बढ़ गई है.
एस्ट्राजेनेका अपनी कोविड-19 वैक्सीन को बाजार से वापस लने जा रही है. कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि वह वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी.
एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने कहा है कि उनकी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे हैं. कंपनी ने कहा है कि मरीज की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,049 है.
कोविड-19 एक बार फिर से डराने लगा है. देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 774 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोविड के चलते 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,187 तक पहुंच गई है.
भारत में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है और मामलों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 761 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने से देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,423 हो गई.
नए साल का आगाज हो गया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. नए साल के दूसरे दिन 500 से अधिक केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है. देखें वीडियो.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं. यानी हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस 4097 हो गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है, इनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है.
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड -19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आकंड़ा बीते 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. अब संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए केस सामने आए हैं. यानी हर घंटे देश में कोविड के 28 नए केस मिल रहे हैं. वहीं, एक्टिव केस 4097 हो गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड से 6 लोगों की जान गई है, इनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई है.
MPPSC परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं. इस परीक्षा में प्रदेश में आठवीं रैंक लाने वाली सनोली अग्रवाल की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है. कोरोना से जब घर के मुखिया की मौत हो गई तो बेटी ने न सिर्फ अपने परिवार को संभाला, बल्कि अपने पापा का सपना पूरा करके भी दिखा दिया.
Covid-19 JN.1 Sub variant guidelines: जेएन.1 सब-वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कुछ गाइडलाइन को फॉलो करना होगा ताकि इस वायरस के जोखिम को कम किया जा सके. तो आइए जान लेते हैं क्या है ये जरूरी गाइडलाइन.
कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए है. 26 दिसंबर तक देशभर में नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 109 हो गई थी. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14
Covid-19 JN.1 India updates: क्रिसमस और नए साल के कारण कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में जनवरी के पहले सप्ताह में उछाल दिखाई देगा जो तीन हफ्ते तक दिख सकता है. कोरोना को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है, इस बारे में स्टोरी में जानेंगे.
कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की. इसके मुताबिक, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं से बाहर जाने पर फेस मास्क पहनने की अपील की गई. क्योंकि, बेंगलुरु में कोरोना के नए सब वैरिएंट के 20 मरीज मिले हैं. देखें वीडियो.
कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने भी लोगों से सावधानी रखने की अपील की है। बता दें कि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। बता दें कि गोवा में सबसे ज्यादा मरीज नए वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं। गोवा में नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 34 है। वहीं महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो लोग नए कोरोना वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं।
कोविड का नया सब-वैरिएंट जेएन.1 दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्रिटेन, चीन के अलावा भारत में भी इसके बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. W.H.O. ने नए वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' की श्रेणी में रखा है. संगठन ने कहा, 'यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हम इसे नए वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत करते हैं.
देश में रविवार तक कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 63 मामले सामने आ चुके हैं. इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले गोवा से सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है.
कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डरा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना के नए वेरियंट JN.1 को पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है. दक्षिण भारत के राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. देशभर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. एक वक्त के लिए कोरोना कमजोर जरूर पड़ा था लेकिन फिर से कोरोना के नए वेरियंट के मामले में देश भर में बढ़ रहे हैं... स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय 3800 के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं... देश के अलग-अलग हिस्सों में नए वेरिएंट के कुल 22 मामले सामने आने आ चुके हैं। इस वेरिएंट का सबसे पहले मामला केरल में आया था। हालांकि, सरकार का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है।
भारत में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ऐसे में कोविड-19 के नए सब वेरिएंट JN.1 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच देश में ये बहस तेज हो चली है कि क्या फिर से लोगों को कोविड वैक्सीन की जरूरत है. देखें वीडियो.
यूपी में कोरोना मामले मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. योगी सरकार ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. अधिकारियों से कहा गया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर कोरोना को लेकर एहतियात बरता जाए. खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों को कोविड जांच करानी होगी. इसी के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.