अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी के 1200 से अधिक छात्र और 166 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अलाबामा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें निर्देश दिए गए थे कि क्लास के छात्रों को अन्य स्टूडेंट के संक्रमित होने के बारे में जानकारी न दी जाए.
प्रोफेसर को भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित है, लेकिन मास्क पहनता है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करता है तो कोरोना का खतरा नहीं है. प्रोफेसर को यह भी कहा गया था कि अगर वे बताते हैं कि क्लास के कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो यह नियम का उल्लंघन होगा.
वहीं, यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभी तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव छात्र के हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई है. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि आइसोलेशन के लिए पर्याप्त जगह है.
वहीं, सेमेस्टर शुरू होने से पहले छात्रों का कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया था. 29,900 छात्रों के टेस्ट में से 310 छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव आने वाले छात्रों को कैंपस में एन्ट्री की अनुमति नहीं दी गई थी.