scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर

खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 1/8
कोरोना वायरस के मरीज पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4400 के पार हो चुकी है. हालांकि संकट की इस घड़ी में दिल को राहत देने वाली एक खबर सामने आई है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में 82 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली है.

Photo: ANI
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 2/8
82 साल के मनमोहन सिंह कोरोना को मात देने वाले देश के उम्रदराज मरीजों में से एक हैं. कोरोना को हराने वाले मनमोहन को अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें 14 दिन तक घर पर क्वारंटीन रहने की सलाह दी है.

Photo: ANI
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 3/8
बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल ने उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया है. हालांकि वह कोविड-19 से रिकवर होने वाले देश के सबसे बुजुर्ग शख्स नहीं है. इससे पहले केरल में 93 साल के एक बुजुर्ग इस जानलेवा वायरस की चपेट से बाहर आ चुके हैं.
Advertisement
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 4/8
बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को ही है. भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों में अब तक कुल 114 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,400 के पार हो चुकी है.
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 5/8
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले 63 फीसदी मरीज 60 साल के ऊपर के हैं, वहीं मृतकों में 86 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारी जैसी समस्याएं थीं.
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 6/8
कोविड-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस महामारी से मरने वालों में 30 फीसदी लोग 40-60 आयु वर्ग वाले थे और सिर्फ 7 फीसदी लोग 40 साल से कम वाले थे. इससे उम्र और मृत्यु दर के बीच के संबंध का पता चलता है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 7/8
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा विदेशी आंकड़ों की ही तरह है जहां 60-80 आयु वर्ग के लोगों की अधिकतम मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं, भारत में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले 76 फीसदी लोग पुरुष हैं और मरने वालों में भी 73 फीसदी लोग पुरुष ही हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
खुशखबरी: दिल्ली में 82 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, लौटे घर
  • 8/8
60 साल से कम उम्र में मरने वालों का आंकड़ा 37 फीसदी है. वहीं मृतकों में 86 फीसदी लोग वो थे जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे. इसलिए जिन युवाओं को पहले से सेहत से जुड़ी कोई समस्या है, उनमें भी कोरोना वायरस का उतना ही खतरा है.
Advertisement
Advertisement