दूसरी कक्षा पास एक 62 साल के शख्स ने कोरोना वायरस की महामारी के दौर में लोगों को राहत की उम्मीद दी है. इस शख्स का नाम है नाहरू खान, जिन्होंने यूट्यूब पर देखकर मात्र 48 घंटों में ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन बना दी और उसे मंदसौर में हॉस्पिटल को डोनेट भी कर दिया. इस मशीन के अंदर से निकलते ही 3 सेकंड में लोग सैनिटाइज हो जाते हैं. इस मशीन की अब देश भर में मांग शुरू हो गई है.