scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना

पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 1/9
जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही थी. तब वियतनाम में 100 दिनों से ज्यादा एक भी कोरोना केस नहीं आया. न किसी की मौत हुई. न ही कोई लोकल ट्रासंमिशन का केस आया. लेकिन पिछले एक हफ्ते से वियतनाम में कोरोना वायरस का रहस्यमय संक्रमण फैल रहा है. जिसे लेकर वियतनाम और दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक परेशान हैं. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 2/9
सबसे पहला केस आया वियतनाम के डानांग से. यहां एक 57 वर्षीय शख्स नए कोविड-19 संक्रमण से बीमार हुआ. उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. अचानक देश के पांच अस्पतालों में ऐसे की मामलों की खबरें आने लगीं. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 3/9
एक हफ्ते में इस नए कोरोनावायरस के संक्रमण ने हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दो राज्यों को अपने कब्जे में ले लिया. यहां तक की वियतनाम के सुदूर पहाड़ी इलाकों में भी इस नए रहस्यमयी कोरोनावायरस के संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. (फोटोः एपी)
Advertisement
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 4/9
अब तक इस नए रहस्यमयी कोरोनावायरस की वजह से करीब 450 लोग बीमार पड़ चुके हैं. हालांकि, वियतनाम की सरकार ये कह रही है कि उसने इस नए वायरस को रोकने के लिए काफी ज्यादा प्रयास किए हैं. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 5/9
सिर्फ वियतनाम ही नहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में भी बुधवार यानी 29 जुलाई को कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में बुधवार को 295 नए केस सामने आए थे. जबकि, 9 लोगों की मौत हो गई थी. (फोटोः रॉयटर्स)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 6/9
हॉन्गकॉन्ग में कई महीनों से कोरोना वायरस के मामले कम थे लेकिन वियतनाम की तरह वहां भी कोरोना वायरस की नई लहर से एक दिन में 100 लोग बीमार पड़ गए. हॉन्गकॉन्ग के अधिकारियों ने कहा कि अब हम बड़े पैमाने के सामुदायिक संक्रमण के मुहाने पर खड़े हो गए हैं. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 7/9
हालांकि, वियतनाम में जहां 9.5 करोड़ लोग रहते है, वहां कोरोनावायरस की वजह से एक भी मौत नहीं हुई थी. लेकिन अब इस नए कोरोना वायरस की वजह से लोगों की हालत खराब हो रही है. वैज्ञानिक और डॉक्टर बहुत परेशान हैं. क्योंकि नया संक्रमण पुराने वाले से ज्यादा खतरनाक दिख रहा है. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 8/9
वियतनाम ने करीब 80 हजार घरेलू पर्यटकों को वापस उनके शहर भेज दिया है. डानांग के अस्पतालों में नए कोरोनावायरस संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद शहर के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. (फोटोः एपी)
पहले एक भी केस नहीं, अब वियतनाम में फैल रहा नया रहस्यमय कोरोना
  • 9/9
नए और रहस्यमयी कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए वियतनाम की सरकार कड़े प्रतिबंधों पर फैसला लेने की तैयारी में है. हो सकता है कि जल्द ही वियतनाम के कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन फिर से लगाया जाए. (फोटोः एपी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement