9- फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं या ऑफिस-बाजार जाते हैं तो घर आकर क्या करें?
फ्रंट लाइन वॉरियर्स जैसे डॉक्टर-नर्स, मीडिया, पुलिसकर्मी, हॉकर्स, सफाईकर्मी जो भी अपनी सेवाएं बाहर जाकर दे रहे हें तो उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. वो सबसे पहले घर आकर अच्छी तरह हाथ धोएं. इसमें कम से कम 20 से 30 सेकेंड लगाएं जिससे उंगली अंगूठे सभी को अच्छे से साफ करें. अपने जूते पहले से ही बाहर निकाल दें. फिर साबुन से नहा लें. कपड़े आम तरीके धो सकते हैं क्योंकि जब धूप में सुखाएंगे तो वायरस अपनेआप खत्म हो जाएगा.