जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है अमेरिका के लिए दिसंबर का महीना सबसे अधिक जानलेवा साबित हुआ है. लेकिन अमेरिकी सरकार के एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फाउची का कहना है कि सबसे बुरे दिन आने अभी बाकी हैं. फाउची ने यह चेतावनी ऐसे वक्त में दी है जब अमेरिका में तेजी से लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. (फोटो- रॉयटर्स)
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एंथनी फाउची ने चेतावनी दी है कि उन्हें लगता है कि अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का सबसे बुरा वक्त आना अभी बाकी है. अमेरिका के सबसे चर्चित एक्सपर्ट और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ फाउची ने कहा कि नए साल में कोरोना के मामले और अधिक बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की वजह से कोरोना के मामले बढ़ेंगे. छुट्टियों की वजह से अमेरिका में इस वक्त बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल कर रहे हैं. (फोटो- रॉयटर्स)
फाउची ने कहा कि अमेरिका में मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से हॉस्पिटल में काफी दिक्कतें हो रही हैं और आने वाले दिनों में और बुरी स्थिति हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस वक्त अमेरिका कोरोना महामारी के सबसे मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है. (फोटो- रॉयटर्स)
एक से 26 दिसंबर के बीच अमेरिका में 63 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. यानी औसतन रोज 2600 लोगों की मौतें हुई हैं. जबकि नवंबर में अमेरिका में 36,964 लोगों की कोरोना से मौतें हुई थीं. अमेरिका में अब तक कुल 1 करोड़ 95 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 3 लाख 41 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. (फोटो- रॉयटर्स)