scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

शपथ लेने के दूसरे ही दिन कोरोना के खिलाफ बाइडेन का 'युद्ध' शुरू

Joe Biden
  • 1/5

राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के दूसरे ही दिन जो बाइडेन ने अमेरिका में कमाल कर दिया है. जो बाइडेन ने कोरोना को काबू करने के लिए युद्ध के समय जैसी योजना लागू करने का ऐलान किया है. बाइडेन का लक्ष्य है कि पद संभालने के 100 दिन के भीतर 100 मिलियन (10 करोड़) अमेरिकी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाए. 
 

Joe Biden
  • 2/5

बाइडेन के पद संभालने के दूसरे दिन ही अमेरिका में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली और एक दिन में 13 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई. 20 जनवरी को जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और 21 जनवरी को वैक्सीनेशन में यह तेजी देखी गई.

Joe Biden
  • 3/5

बाइडेन ने वैक्सीन की डिलिवरी तेज करने के लिए गुरुवार को नए एग्जेक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए थे. जब बाइडेन ने 100 दिन में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का ऐलान किया तो योजना को पूरा करने को लेकर उनसे सवाल भी पूछे गए. इस पर जो बाइडेन ने कहा कि जब मैंने इस लक्ष्य का ऐलान किया था तो आप सबने कहा था कि यह संभव है. 

Advertisement
Joe Biden
  • 4/5

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पाकी ने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान रोज 5 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. हम इसे दोगुना करने पर काम कर रहे हैं और इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट से चर्चा भी की गई है.  हालांकि, कई एक्सपर्ट का कहना है कि 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पर्याप्त नहीं होगा. 
 

Joe Biden
  • 5/5

अब तक अमेरिका में एक करोड़ 84 लाख वैक्सीन की खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. लेकिन अमेरिका की कुल आबादी के हिसाब से देखें महज 5.6 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की खुराक मिली है. वहीं, अमेरिका के प्रमुख कोरोना एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने बताया है कि बाइडेन डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट को लागू करने जा रहे हैं जिससे वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

Advertisement
Advertisement