पहले भी हुए हैं ऐसे दावे:
कुछ
दिनों पहले मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) की तरफ
से हुई एक रिसर्च में ऐसा ही दावा किया गया था, जब बताया गया था कि जिन
जगहों पर तापमान 4 से 10 डिग्री के बीच था वहां पर कोरोना वायरस के नए
मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि तब कई विशेषज्ञों ने इस रिसर्च को
मानने से इनकार कर दिया था.