scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती

यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 1/13
ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोरोना वायरस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार ने वहां का प्रसिद्ध बोंडी बीच बंद कर दिया. इसके बावजूद लोग दूसरे तटों पर मौज-मस्ती करने जा रहे हैं. इन हजारों ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है, जबकि उनके देश में कुल 1354 लोग संक्रमित हैं. सात लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 2/13
सरकार, प्रशासन और बीच रेंजर्स द्वारा कई बार मना करने और चेतावनी देने के बाद भी लोग समंदर के तटों पर पहुंच रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि इन लोगों की वजह से हमें मजबूरी में कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का नियम मानना चाहिए. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 3/13
वहीं, कोरोना से बिना डरे ऑस्ट्रेलियाई लोग तटों की तरफ जाकर मस्ती कर रहे हैं. नहा रहे हैं. सर्फिंग कर रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया की सरकार बाकी तटों को भी बंद करने का आदेश देने वाली है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 4/13
लेकिन, सिडनी के कूगी बीच पर हजारों के संख्या में लोग जमा हुए हैं. सनबाथ ले रहे हैं. कुछ लोग क्रोनुला बीच पर जाकर मस्ती कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 5/13
ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने तटों पर नोटिस बोर्ड, डिजिटल बोर्ड, स्ट्रैप्स आदि लगाकर लोगों को तटों पर जाने के लिए मना किया है. लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे जाकर समंदर में नहा रहे हैं. या सर्फिंग कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 6/13
एक पुलिस वाले ने बताया कि कुछ सर्फिंग करने वाले तो पत्थरों और पेड़ों के पीछे से छिपकर समंदर में चले जाते हैं. फिर सर्फिंग करके वापस तटों के जरिए चले आते हैं. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 7/13
सिर्फ बोंडी तट खाली हो पाया है. यहां से लोगों को एकदम हटा दिया गया है. लेकिन मारोउबरा बीच पर लोग पानी में खेलते कूदते और सर्फिंग करते नजर आ रहे हैं. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 8/13
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि देश के सभी पब, कैफे, रेस्टोरेंट, बार बंद कर दिए जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम कड़ाई से माने जाएं. लोग अपनी सुरक्षा खुद करें. नहीं तो किसी से भी यह वायरस और फैल सकता है. (फोटोः गेटी)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 9/13
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सार्वजनिक तौर पर सिर्फ 500 लोगों को ही एक जगह पर जमा होने की अनुमति दी है लेकिन समुद्री तटों पर यह नियम लागू नहीं हो पा रहा है. क्रोनुला बीच पर तो लोगों की संख्या हजारों में है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 10/13
ऑस्ट्रेलियाई गृहमंत्री डेविड एलियट ने कहा कि मैंने आज तक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को इतना गैर-जिम्मेदाराना नहीं देखा. लोगों को समझना चाहिए कि ये वायरस कितना जानलेवा है. अगर यह और तेजी से फैला तो हजारों लोग परेशान होंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 11/13
ऑस्ट्रेलिया में कुल 1354 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यहां की तस्वीरें देखेंगे तो आपको किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखेगा. तटों पर जाने वाले लोग डेढ़ मीटर की दूरी बनाने का नियम भी तोड़ चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 12/13
लोग तटों पर एकदूसरे के इतने करीब बैठ रहे हैं कि अगर किसी एक को भी वायरस का संक्रमण हुआ तो ये बहुत तेजी से ऑस्ट्रेलिया के हजारों लोगों को अपनी जद में ले लेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
यहां लोगों में कोरोना का डर नहीं, नियम तोड़ समंदर किनारे मस्ती
  • 13/13
ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 6 मौतें सिडनी और एक मौत पर्थ में हुई है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement