लंबे वक्त में कोरोना वायरस के प्रभाव को समझने के लिए अमेरिका के एक्सपर्ट्स ने करीब 90 स्टडी का विश्लेषण किया है. विश्लेषण के बाद एक्सपर्ट्स ने रिसर्च पेपर प्रकाशित किया है और चेतावनी दी है कि किस तरह से कोरोना वायरस समाज को बदल देगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि महामारी की वजह से युवाओं को अधिक वक्त तक सिंगल रहना होगा.
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि जन्म दर घट जाएगी, लोग अधिक वक्त तक सिंगल रहेंगे और महिलाएं खुद को अधिक सेक्शुअलाइज करेंगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग कोरोना संक्रमित नहीं होते हैं, उनकी जिंदगी भी कोरोना की वजह से बदलेगी.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि महामारी की वजह से प्लान किए गए प्रेग्नेंसी में कमी आएगी. लोग शादी और बच्चे पैदा करने में देरी करेंगे. इसकी वजह से कुछ देशों की आबादी कम हो सकती है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बर्थ रेट कम होने की वजह से समाज और इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा. नौकरी की संभावनाएं और बुजुर्गों की देखभाल के लिए संसाधन कम होंगे. लॉकडाउन की वजह से घरों में अधिक काम करने पड़ते हैं और इससे जेंडर इनइक्विलिटी भी बढ़ेगी.