फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो की शोधकर्ता डॉक्टर सोफिया मेंडोंका ने बीबीसी न्यूज को बताया, 'देशी समुदायों में वायरस के फैलने और उनके समुदाय को मिटने का खतरा बहुत ज्यादा है. ये कुछ ऐसा है कि हर कोई बीमार हो जाता है, और आप सभी पुराने लोगों को खो देते हैं, इसके साथ उनकी बुद्धि और सामाजिक संगठन भी. यही अराजकता है.'