ब्राजील में अब कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 54,043 हो चुकी है, वहीं, 3700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जबकि ब्राजील की आबादी महज 21 करोड़ है.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन सकता है. संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने की वजह से यहां हेल्थ सिस्टम के ठप पड़ने का खतरा भी पैदा हो गया है.