scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 1/12
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर कोई इससे बचने के उपाय ढूंढ रहा है. लोग बार-बार हाथों को धो रहे हैं और मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर अब हर कोई सतर्क हो गया है.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 2/12
कोरोना वायरस कैसे फैलता है और किस-किस सतह पर कितनी देर तक टिकता है इस पर अब तक कई तरह की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 3/12
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, यूएसए की एक स्टडी के अनुसार, COVID-19 कार्डबोर्ड पर 24 घंटे तक जिंदा रह सकता है, जबकि स्टील और प्लास्टिक पर यह तीन दिन तक रह सकता है.

Advertisement
कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 4/12
कई स्टडीज का दावा है कि यह वायरस जूतों पर भी अधिकतम पांच दिनों तक रह सकता है. ज्यादातर जूते चमड़े, रबर और प्लास्टिक से बने होते हैं, इसलिए वायरस उन पर आसानी से चिपक सकते हैं.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 5/12
संक्रामक रोग विशेषज्ञ मैरी ई श्मिट का कहना है कि कमरे के तापमान में रखे गए जूते बनाने की सामग्रियों पर कई अध्ययन किए गए, जिनसे पता चलता है कि यह वायरस इन पर पांच या उससे भी अधिक दिन तक रह सकता है.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 6/12
अगर आप भीड़ वाली जगहों जैसे बाजार, अस्पताल या ऑफिस जाते हैं तो जूतों से भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 7/12
अगर आप जूतों को पहन कर किसी संक्रमित जगह पर गए हैं या आपके आसपास से कोई व्यक्ति गुजरा हो जो वायरस से संक्रमित हो और उसकी खांसी की छींटें आपके जूतों पर भी पड़े हों तो संभव है कि आपके जूतों से ये वायरस दूसरी जगहों पर भी फैल जाए और आप खुद भी संक्रमित हो जाएं.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 8/12
सबसे ज्यादा जूते ही गंदगी और कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं. इसलिए जूतों से  वायरस और बैक्टीरिया फैलने का खतरा ज्यादा होता है. ये वायरस और बैक्टीरिया जूतों के सोल पर चिपक जाते हैं और घर के अंदर तक घुस आते हैं.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 9/12
अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ सावधानियां जरूर बरतें ताकि आप जितना हो सके वायरस से दूर रह सकें.

Advertisement
कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 10/12
घर में घुसते समय अपने जूते बाहर ही निकाल दें. जो जूते सार्वजनिक स्थानों पर पहन कर जाते हैं उन्हें पानी और साबुन से धोएं.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 11/12
चमड़े और अन्य सामग्री से बने जूते, जिन्हें धोया नहीं जा सकता है, उन्हें किसी कीटाणुनाशक से अच्छे से पोछें.

कहीं जूतों के साथ तो आपके घर में एंट्री नहीं ले रहा कोरोना वायरस?
  • 12/12
घर के दरवाजे के बाहर चप्पल या जूते की एक साफ जोड़ी रखें और अपने घर में घुसने से पहले बदलकर उन्हें पहन लें.

Advertisement
Advertisement