भारत में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के साथ ही संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला कोरोना से ठीक हो चुकी थी, वो अब दोबारा संक्रमित हो गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना से स्वस्थ हो चुकी एक महिला फिर से वायरस से संक्रमित पाई गई है. बेंगलुरु में कोरोना री-इन्फेक्शन का यह पहला मामला है.
बेंगलुरु स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के मुताबिक, जुलाई में 27 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इलाज के बाद निगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. एक महीने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण मिले और टेस्ट में फिर से कोरोना पॉजिटिव निकली है.
ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं जब कोरोना की जंग जीतकर लौटे लोग दोबारा कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे केस की वजह से एक्सपर्ट्स भी हैरत में पड़ गए हैं.