बिना लक्षण वाले बच्चे गुपचुप तरीके से कई हफ्ते तक कोरोना वायरस फैला सकते हैं. एक स्टडी के बाद रिसर्चर्स ने ये बात कही है. वैज्ञानिकों को पता चला है कि जिन बच्चों में कफ या सांस लेने की कोई तकलीफ नहीं थी, उनमें भी वायरस औसतन 14 दिन तक मौजूद था.
स्टडी में ये भी पता चला कि बिना लक्षण वाले करीब 20 फीसदी बच्चों में वायरस तीन हफ्ते तक मौजूद रहते हैं. साउथ कोरिया के सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसीन के रिसर्चर्स की टीम ने ये स्टडी की. स्टडी JAMA Pediatrics जर्नल में प्रकाशित की गई है.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स ने कहा है कि बच्चों को जल्द से जल्द आइसोलेट किया जाना जरूरी है ताकि वे कम्यूनिटी में वायरस न फैलाएं. स्टडी के दौरान रिसर्चर्स ने 21 हॉस्पिटल में भर्ती 91 बच्चों की जांच की.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कुछ में लक्षण पाए जाने के बाद इन बच्चों की कोरोना वायरस जांच की गई थी. 20 फीसदी बच्चों में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बाद में उनमें भी लक्षण दिखने लगे. कफ के अलावा कई बच्चों को पेट में दर्द और डायरिया की समस्या से भी जूझना पड़ा.