scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

स्टडी: बच्चों में ज्यादा लंबा टिक रहा कोरोना संक्रमण, कई महीनों तक रह सकती हैं समस्याएं

Children getting long Corona
  • 1/8

कोरोनावायरस बच्चों में लंबे समय तक टिक सकता है. उनके शरीर में कई तरह की समस्याएं वयस्कों की तुलना में ज्यादा दिनों तक बढ़ा सकता है. वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों को ज्यादा दिक्क्त हो सकती है. यह खुलासा किया गया है इटली के रोम में किए गए एक सर्वे के विश्लेषण के आधार पर. इसे MedArxiv नाम के ऑनलाइन साइट पर प्रकाशित कर पीयर रिव्यू कराया गया है. इस रिव्यू में यह बात साबित होती है कि बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण ज्यादा खतरनाक है. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 2/8

बड़ों को जब कोरोना संक्रमण होता है तो उनके शरीर में बीमारी के बाद किसी एक तरह की समस्या ज्यादा दिनों तक बनी रहती है. ऐसा संक्रमित लोगों में से 76 फीसदी बड़ों के साथ होता है. इन संक्रमित लोगों को छह महीने बाद भी किसी न किसी तरह की एक समस्या रहती है. लेकिन बच्चों में यह ज्यादा दिनों तक टिक सकती है. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 3/8

इटली के रोम शहर में वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित बच्चों का ख्याल रखने वाले 129 लोगों का सर्वे किया. इसमें पूछा गया था कि क्या बच्चों में कोरोना या उससे संबंधित लक्षण ज्यादा दिनों तक रहते हैं, तो पता चला कई तरह के लक्षण बच्चों में छह महीने से ज्यादा समय तक मिले. ये सारे मरीज 18 साल से कम उम्र के थे. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Children getting long Corona
  • 4/8

कोरोना से संक्रमित बच्चों का ख्याल रखने वालों से रेस्पिरेटरी सिस्टम, थकान, नाक बंद होना, मांसपेशियों में दर्द समेत अन्य लक्षणों के बने रहन से संबंधित सवाल पूछे गए थे. सर्वे में पता चला कि 50 फीसदी बच्चों के चार महीने या उससे ज्यादा समय तक कोरोना का कोई एक लक्षण जारी रहे. जबकि, 22.5 फीसदी बच्चों में कोरोना संबंधित समस्याओं के तीन या उससे ज्यादा लक्षण दिखाई पड़े. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 5/8

इतना ही नहीं, स्टडी के मुताबिक जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए थे, उन्हें भी कई महीनों तक कोरोना संबंधी दिक्कतें दिखाई पड़ी. जब कोरोना महामारी अपने सबसे गंभीर स्थिति में थी, तब एसिम्पटोमैटिक रूप से संक्रमित बच्चों में से 42 फीसदी बच्चों को ठीक होने के बाद भी कई महीनों तक कोरोना संबंधी दिक्कतों के लक्षण दिखाई दे रहे थे. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 6/8

इस स्टडी को करने वाली संक्रामक रोग विशेषज्ञ और सिएटल चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल की फीजिशियन डॉ. डेनिएल जेर ने बताया कि मुझे रिपोर्ट के डेटा डराते हैं, मैं इन्हें सबके सामने लाने से डर रही थी. क्योंकि ये दुनिया भर के लोगों को चिंता में डाल देगा. कोरोना संक्रमित बच्चों में सबसे ज्यादा लंबे समय तक रुकने वाली दिक्कत है नाक का जाम होना या बंद होना. जहां तक बात रही थकान का पता करने का तो इसमें समय लगेगा, क्योंकि बच्चे बीमारी से उठते ही काफी एक्टिव हो जाते हैं. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 7/8

डॉ. डेनिएल जेर कहा कि यह बेहद छोटे आकार का सर्वे था. ज्यादा सटीक जानकारी के लिए हमें या दुनिया के अन्य वैज्ञानिकों को बड़े पैमाने पर सर्वे या स्ट्डी करना होगा. सिनसिनाटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल बच्चों की संक्रामक रोग एक्सपर्ट लारा डैनजिगर इसाकोव ने बताया कि स्टजी का प्राइमरी डेटा तो सही लगता है. लेकिन इसे और पुख्ता करने के लिए और बड़ी स्टडी की जरूरत है. (फोटोःगेटी)

Children getting long Corona
  • 8/8

लारा डैनजिगर इसाकोव ने कहा कि इस समय कोई भी ये दावा नहीं कर सकता वो लंबे कोरोना संक्रमण के बारे में सटीक जानकारी देगा. वहीं, जेर ने कहा कि कोरोना संक्रमित बच्चों में से 50 फीसदी को लंबे समय के लिए विभिन्न बीमारियों के लक्षण दिख सकते हैं. लेकिन ये कहना ज्यादा हो जाएगा. हालांकि ये बात सही है कि बच्चों को की प्रकार के क्लीनिकल सिंड्रोम्स हो रहे हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement