अमेरिका और ब्रिटेन ने जहां हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया है, वहीं चीन ने कहा है कि वह 10 लाख वैक्सीन की खुराक लगा चुका है. हालांकि, यह पता नहीं चला है कि 10 लाख खुराक से कितने लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. bloomberg.com की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने कहा है कि जुलाई से वह बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दे रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में चीन ने वैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जिन्हें संक्रमण का अधिक खतरा था. चीन ने अब तक सिनोवैक बायोटेक और सीएनबीजी की वैक्सीन का इस्तेमाल किया है. हालांकि, चीन के बाहर किसी भी देश में आम लोगों पर इन वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिली है.
अब चीन हॉस्पिटल, कस्टम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और अन्य ग्रुप के 5 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर रहा है. पहले से किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी अब चीन में वैक्सीन लगाई जाएंगी. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमिशन के उप मंत्री जेंग यीजिन ने कहा कि बाद के फेज में आम लोगों को वैक्सीन मिलेंगी.
जेंग यीजिन ने यह भी कहा है कि ठंडे मौसम की वजह से चीन को वायरस को काबू करने में चुनौती मिल रही है. उन्होंने कहा कि चीन का उद्देश्य वैक्सीनेशन के जरिए हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने का है. CNBG और सिनोवैक, दोनों ही वैक्सीन की दो खुराक लोगों को लेनी होती हैं, इसके बाद एक बूस्टर खुराक भी दी जाती है.