scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना वायरस पर चीन से फिर आई चेतावनी- दुनिया में अभी और बुरा होगा

coronavirus
  • 1/5

चीन की सरकार के प्रमुख स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा है कि दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का रूप और खराब होगा. चीन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले डॉ. झोंग नैंशन ने कहा है कि कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और स्वास्थ्य संकट बढ़ रहा है. 

coronavirus expert zhong nanshan
  • 2/5

हालांकि, डॉ. झोंग नैंशन ने यह भी कहा कि इसकी आशंका काफी कम है कि चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आएगी. उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना को काबू करने के लिए पर्याप्त सिस्टम तैयार किया गया है. 

coronavirus
  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक हेल्थ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए डॉ. नैंशन ने कहा कि सर्दी आने के साथ ही महामारी की स्थिति और खराब होगी. बता दें कि अब तक दुनिया के 4.6 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 

Advertisement
coronavirus
  • 4/5

डॉ. नैंशन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कई देशों में आ चुकी है और कई अन्य देशों में कोरोना का कहर अभी जारी रहेगा. लेकिन उन्होंने चीन को लेकर कहा कि महामारी रोकने के लिए लगाए गए सिस्टम के बाद ऐसा नहीं लगता कि यहां दूसरी लहर आएगी.

coronavirus
  • 5/5

बता दें कि ब्रिटेन और फ्रांस में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है क्योंकि कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़ने लगे हैं. अमेरिका में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक अमेरिका के 94 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जो किसी भी एक देश में सबसे अधिक है. 

Advertisement
Advertisement