scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

'कोरोना जांच के लिए Anal Swab देने के बाद पेंगुइन की तरह चलते दिखे लोग', चीन बोला- वीडियो फेक

Corona
  • 1/5

चीन में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसमें दिखाया गया था कि कोरोना जांच के लिए Anal Swab देने की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई है और वे पेंगुइन की तरह चलने लगे. लेकिन चीन ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो फेक है और Anal Swab देने के बाद मरीज पेंगुइन की तरह चलने पर मजबूर नहीं होते. 

Corona
  • 2/5

चीन के सरकारी टीवी चैनल CCTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने सोशल मीडिया से वीडियो को हटा दिया है और इसे फेक बताया है. हालांकि, यह जानकारी नहीं दी गई है कि क्यों झुककर लोगों के पेंगुइन की तरह चलने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया. 

Corona
  • 3/5

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उत्तरी चीन के हेबेई प्रोविन्स की राजधानी शिजिआझुआंग का है और इसे कथित तौर पर 28 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया. सेंसर किए जाने से पहले लाखों लोगों तक यह वीडियो पहुंच चुका था.

Advertisement
Corona
  • 4/5

हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला था कि चीन में कोरोना जांच के लिए अब Anal Swab का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि Anal Swab से अधिक सटीक जांच रिजल्ट मिल सकता है. खासतौर से चीन के क्वारनटीन सेंटर के लोगों की कोरोना जांच Anal Swab के जरिए की जा रही है. 

Corona
  • 5/5

बता दें कि चीन में हाल ही में कोरोना के कुछ नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग के आसपास के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू करना पड़ा था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर चीन में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 89,564 ही है.

Advertisement
Advertisement