scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम

PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम
  • 1/5
पाकिस्तान में चीन की दो कोरोना वायरस वैक्सीन के आखिरी फेज का ट्रायल होने जा रहा है. कैनसिनो कंपनी की वैक्सीन के ट्रायल के लिए ड्रग रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ऑफ पाकिस्तान ने मंजूरी भी दे दी है. tribune.com.pk की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी देने की वजह से पाकिस्तान को ये वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर और सस्ते दाम में उपलब्ध कराई जाएगी.
PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम
  • 2/5
इतना ही नहीं, चीनी वैक्सीन के ट्रायल के लिए समझौता करने की वजह से पाकिस्तान में ही चीनी वैक्सीन के उत्पादन का रास्ता भी खुलेगा. चीन की कैनसिनो कंपनी फिलहाल चुनिंदा देशों में ही अपनी कोरोना वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल कर रही है. इनमें रूस, चिली, अर्जेंटीना शामिल हैं.
PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम
  • 3/5
कैनसिनो कंपनी की कोरोना वैक्सीन के फेज-1 और 2 के नतीजे बेहतर रहे थे. कैनसिनो के अलावा चीन एक और कोरोना वैक्सीन पाकिस्तान को प्राथमिकता के आधार पर देने जा रहा है. सिनोफार्म ने भी पाकिस्तान के साथ वैक्सीन ट्रायल के लिए समझौता किया है.
Advertisement
PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम
  • 4/5
चीन की सरकारी कंपनी सिनोफार्म पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के साथ वैक्सीन ट्रायल शुरू करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के तहत पाकिस्तान को वैक्सीन की इतनी खुराक मिलेगी कि देश की आबादी के पांचवें हिस्से को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. शुरुआती उत्पादन से ही पाकिस्तान को ये खुराकें दी जाएंगी.
PAK को चीन पहले देगा कोरोना की वैक्सीन, दाम भी होगा कम
  • 5/5
चीनी वैक्सीन की शुरुआती खेप से उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक असुरक्षित समझे जाते हैं. इनमें बुजुर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स और पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोग शामिल हैं. सिनोफार्म यूएई में भी फेज-3 ट्रायल शुरू करने जा रही है.
Advertisement
Advertisement