चीन में तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन आम लोगों के उपयोग के लिए नवंबर में उपलब्ध हो सकती है. चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की 4 कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के आखिरी चरण में हैं.
आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए चीन ने पहले ही तीन कोरोना वैक्सीन के उपयोग की इजाजत दे दी है. यह इजाजत 'इमरजेंसी यूज प्रोग्राम' के तहत दी गई है. इस प्रोग्राम को जुलाई में शुरू किया गया था.
चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की बायोसेफ्टी एक्सपर्ट गुइझेन वू ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल आसानी से हो रहे हैं और नवंबर या दिसंबर में वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं.
गुइझेन वू ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद भी अप्रैल में वैक्सीन लगवाई थी. लेकिन उन्हें बीते महीने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सी वैक्सीन उन्होंने लगवाई.