चीन की सेना, निजी दवा कंपनिया कैनसिनो और साइनोवैक मिलकर ये आठों दवा बना रही हैं और दुनिया में कोरोना की वैक्सीन की रेस में सबसे आगे हैं. चीन की सरकार ने वैक्सीन बनाने की गति को बढ़ाने के लिए साइनोफार्म दवा कंपनी और साइनोवैक को फेज-1 और फेज-2 ट्रायल को एकसाथ करने के लिए कहा था. (फोटोः रॉयटर्स)