दरअसल, कोरोना वायरस के प्रसार की खबर देर से देने के आरोपों से घिरे
चीन ने रविवार को एकबार फिर खुद को निर्दोष बताया और कहा कि कोरोना का पहला
मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि निमोनिया और मानव से
मानव में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला. चीन ने यह भी
बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.