scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल

चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 1/9
एकतरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है. दूसरी तरफ, अब चीन अपने सारे काम फिर से शुरू कर चुका है. चीन ने 5 मई को अपने मून मिशन के लिए तैयार किए गए रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान यानी स्पेसक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग लॉन्च पैड से किया गया. (फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 2/9
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार स्थाई स्पेस स्टेशन को चलाने और चांद पर अपने एस्ट्रोनॉट्स को भेजने के लिए यह बेहद जरूरी मिशन है. लॉन्च पैड से लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट ने उड़ान भरी. करीब 9 मिनट बाद एक मानव रहित प्रोटोटाइप अंतरिक्ष यान को उसकी तय कक्षा में पहुंचा दिया. अब 8 मई को यह स्पेसशिप वापस धरती पर लौ़टेगा. यह एक नए तरीके का स्पेसशिप है. जिसमें पैराशूट की जगह गद्दे दिये गए हैं. (फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 3/9
कार्गो रिटर्न कैप्सूल का परीक्षण संस्करण भी रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया. अंतरिक्ष यान एक दिन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाएगा, जिसे चीन साल 2022 तक पूरा करने की योजना बना रहा है. इसके बाद चंद्रमा पर ले जाएगा.
Advertisement
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 4/9
इस कैप्सूल में छह एस्ट्रोनॉट्स बैठ सकेंगे. चीन मैन्ड स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक जी. किमिंग ने बताया कि टेस्ट मिशन और कैप्सूल को उनकी परीक्षण उड़ानों को पूरा करने के बाद शुक्रवार को लैंडिंग स्थल पर वापस आना है.(फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 5/9
इस लॉन्च मिशन के लीडर झांग ने कहा कि इस सफल लॉन्चिंग ने चीन के स्पेस मिशनों के लिए और ज्यादा हिम्मत और आत्मविश्वास दे दिया है. फिलहाल अमेरिका अकेला ऐसा देश है जिसने चांद पर इंसानों को भेजा है. (फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 6/9
मगर, बीजिंग ने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने, कक्षा में उपग्रहों और चंद्रमा के सुदूर हिस्सों तक रोवर भेजने के अपने प्रयासों में भारी प्रगति की है.
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 7/9
मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3B मॉडल की विफलताओं के बाद, 54 मीटर ऊंचे लॉन्ग मार्च 5B की सफल उड़ान से चीन ने पूरी दुनिया को फिर भरोसा दिलाया है कि वो ऐसे मिशन कर सकता है.(फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 8/9
चीन इस साल जुलाई महीने में मंगल ग्रह पर अपना ऑर्बिटर और रोवर भेजने की तैयारी में है. इस मिशन की सफलता से चीन खुश है. क्योंकि इसके पहले मार्च और अप्रैल में इसके दो मिशन फेल हो गए थे. हालांकि, चांद पर चीन ने अपना रोवर यूतु पहुंचा चुका है. (फोटोः AFP)
चांद की ओर चला चीन, कोरोना संकट के बीच मून मिशन का टेस्ट सफल
  • 9/9
बताते चलें कि 2011 में स्पेस शटल को रिटायर करने के बाद से अमेरिका के पास अपना स्पेसशिप नहीं है. वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए रूस पर निर्भर है. लेकिन अब उसने यान बनाने का काम निजी एजेंसियों को दे रखा है. (फोटोः AFP)
Advertisement
Advertisement
Advertisement