एकतरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है. दूसरी तरफ, अब चीन अपने सारे काम फिर से शुरू कर चुका है. चीन ने 5 मई को अपने मून मिशन के लिए तैयार किए गए रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान यानी स्पेसक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग लॉन्च पैड से किया गया. (फोटोः AFP)