चीन में सच बोलना तब गुनाह हो जाता है जब वो सरकार के खिलाफ हो या उसकी कार्य प्रणाली के विरुद्ध. चीन में कोरोना वायरस को लेकर उसकी सच्चाई दिखाने, बताने और सुनाने वाले सिटिजन जर्नलिस्ट गायब हो रहे हैं. कुछ हिरासत में हैं. कुछ का अता-पता ही नहीं है. न जाने ये लोग कहां गए. न जाने चीन इन पत्रकारों और व्लॉगरों की आवाज दबा कर क्या छिपाना चाहता है. आइए जानते हैं इन पत्रकारों और व्लॉगरों के बारे में दो हाल के दिनों में चीन में लोगों की नजरों के सामने से लापता हो गए...