पापुआ न्यू गिनी के मदांग शहर में स्थित इस कंपनी से अभी तक
संपर्क नहीं हो सका है. कंपनी का एक 'वैक्सीनेशन स्टेटमेंट' डॉक्यूमेंट
बताता है कि यहां 10 अगस्त को चीन के 48 कर्मचारियों पर SARS-COV-2 की
वैक्सीन को टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएनजी के स्वास्थ
विभाग का कहना है कि वैक्सीनेट होने वाले लोगों पर इसके कई अच्छे-बुरे
नतीजे हो सकते हैं.
Photo: Jelta Wong Facebook