scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

चीन में एक और आफत! अफ्रीकन स्वाइन फीवर के नए स्ट्रेन मिले

अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया स्ट्रेन चीन में मिला
  • 1/5

चीनी वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच चीन में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के नए स्ट्रेन मिले हैं. ये अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया रूप है, नए स्ट्रेन ने चीन के सुअरों को संक्रमित किया है. चीन दुनिया में सुअर मांस का सबसे बड़ा विक्रेता है. एक्सपर्ट्स इस बीमारी के आने से चीन के लिए बड़े नुकसान की आशंका जता रहे हैं. (File Photos: Reuters)

अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया स्ट्रेन चीन में मिला
  • 2/5

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्बिन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल के अंत तक सात चीनी प्रांतों में लगातार छह महीने की निगरानी के बाद इस नए वेरिएंट की आशंका जताई गई थी. हार्बिन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों की एक टीम ने पिछले सप्ताह एक पत्र में लिखा था कि इसके नियंत्रण के लिए शुरुआती चुनौतियों का पता लगाने और नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया स्ट्रेन चीन में मिला
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी सुअर में इस फीवर के ताजा प्रकोप में, पैर और मुंह की बीमारी और दस्त जैसे अन्य घातक लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उधर शीर्ष पोर्क उपभोक्ताओं ने पाया कि इस बीमारी के बाद सुअर के मांस की कीमतें लगभग आधी हो गई हैं. क्योंकि 2018 में पहली बार चीन में स्वाइन बुखार की खोज हुई थी.

Advertisement
अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया स्ट्रेन चीन में मिला
  • 4/5

चीन की चौथी सबसे बड़ी पोर्क (सुअर मांस) विक्रेता कंपनी न्यू होप लिउही ने भी हाल ही में कहा था कि उसके 1000 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन मिले हैं. कंपनी की चीफ साइंस ऑफिसर यान झिचुन ने कहा कि इस फीवर के संक्रमण की वजह से सुअर बेतरतीब तरीके से मोटे हो रहे हैं.

अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया स्ट्रेन चीन में मिला
  • 5/5

न्यू होप की तरह कई पोर्क उत्पादक कंपनियों ने इस बीमारी से ग्रसित कुछ सुअरों को हाल ही में मारा है ताकि ये फीवर बाकी सुअरों को संक्रमित न कर सके. हालांकि, अभी ये संक्रमण सीमित है लेकिन इसका नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं. इससे फीवर से पोर्क उत्पादक इसलिए भी डरे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement