scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू

जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 1/9
अमेरिका में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एक ऐसी दवा का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हुआ है. जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे. इस दवा से सिर के बालों में मौजूद जुएं मारे जाते हैं. काफी दिनों से कुछ डॉक्टर इस दवा का जिक्र कर रहे थे कि इससे कोरोना का इलाज संभव है. तो अब अमेरिका में इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है. इससे पहले बगदाद यूनिवर्सिटी ने भी 5 मई को इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था.
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 2/9
इस दवा का नाम है आइवरमेक्टिन (Ivermectin). इस दवा को पिछले महीने अमेरिकी वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला की जांच में सफल पाया था. यानी इसने लैब में कोरोना वायरस को मार दिया था. अब इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है.
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 3/9
अमेरिका के डॉक्टरों का कहना है कि इस दवा के साथ एजिथ्रोमाइसिन, कैमोस्टेट मीसाइलेट का भी ट्रायल होगा. इसके बाद सभी दवाओं का अलग-अलग और कॉम्बिनेशन के रूप में ट्रायल किया जाएगा. जो ज्यादा कारगर होगा उसे आगे बढ़ाया जाएगा. (फोटोःAFP)
Advertisement
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 4/9
अमेरिका की केंटकी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन की साइंटिस्ट और इस ट्रायल का नेतृत्व करने वाली डॉ. सुसैन ऑर्नाल्ड ने कहा कि अभी तक कोई दवा ऐसी नहीं बनी है जो कोरोना वायरस को खत्म कर दे. न ही उसकी कोई वैक्सीन बनी है. इसलिए हम तीनों दवाओं का कॉम्बिनेशन और अकेल के असर को देखना चाहते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 5/9
इससे पहले 5 मई को इराक में बगदाद यूनिवर्सिटी ने भी आइवरमेक्टीन दवा का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था. यहां पर आइवरमेक्टीन 0.2 से करीब 50 मरीजों पर ट्रायल चल रहा है. यह ट्रायल अगस्त तक चलेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 6/9
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में रॉयल मेलबर्न हॉस्पीटल और विक्टोरियन इंफेक्शियस डिसीज रेफरेंस लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने आइवरमेक्टीन पर स्टडी की थी. यह स्टडी पिछले महीने आई थी. इसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस को मारने में ये दवा सक्षम है. (फोटोः AFP)
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 7/9
ऑस्ट्रेलिया का स्टडी में साफ तौर पर कहा गया था कि आइवरमेक्टीन दवा 48 घंटों के अंदर कोरोना वायरस मर जा रहा है. वैज्ञानिकों ने लैब में कोरोना वायरस के ऊपर यह दवा डाली. फिर हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. (फोटोः गेटी)
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 8/9
लैब में पता चला कि पहले 24 घंटे वायरस की संख्या घट जाती है. अगले 24 घंटे में ये कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म कर देती है. ये बात अमेरिका के लैब में भी पुख्ता हो चुकी है. अब क्लीनिकल ट्रायल के बाद क्या नतीजे आते हैं, ये जानना जरूरी है. (फोटोः रॉयटर्स)
जुएं मारने वाली दवा से मारा जाएगा कोरोना! US में क्लीनिकल ट्रायल शुरू
  • 9/9
अमेरिका में आइवरमेक्टीन दवा के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 240 लोगों ने अपना नाम दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि इस दवा के ट्रायल के नतीजे मई 2021 तक आ सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement