scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

1600 फ्लाइट्स में कोरोना पॉजिटिव सवार हुए! 11 हजार लोगों के एक्सपोज होने का डर

Air Travel in Pandemic
  • 1/5

अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि इस साल कॉमर्शियल फ्लाइट्स में सफर करने वाले संभवत: हजारों लोग कोरोना वायरस से एक्सपोज हुए होंगे. सीडीसी का यह भी कहना है कि ऐसी 1600 फ्लाइट्स की जानकारी मिल चुकी है जिसमें एक या अधिक व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव रहे होंगे. हालांकि, इन फ्लाइट्स के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है.

Air Travel in Pandemic
  • 2/5

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीडीसी का कहना है कि जनवरी से अगस्त 2020 के बीच उड़ान भरने वाली 1600 फ्लाइट्स में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रहा होगा. इसकी वजह से संभव है कि 10,900 लोग 6 फीट के ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन रेंज में आ गए हों.

Air Travel in Pandemic
  • 3/5

अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था ने चिन्हित किए गए 10 हजार 900 लोगों के बारे में संबंधित विभाग को जानकारी भी भेजी. हालांकि, कई ट्रैवल के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. सीडीसी का कहना है कि उन्हें ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी मिली जो फ्लाइट्स में किसी संक्रमित के नजदीक आने की वजह से कोरोना के शिकार हुए.

Advertisement
Corona
  • 4/5

कोरोना को लेकर अब भी लोग एयरलाइंस को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं. अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले इस वक्त 30 फीसदी लोग ही ट्रैवल कर रहे हैं. हालांकि, एयरलाइंस फॉर अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट निक कैलिओ ने कहना है- 'आप संभवत: अपने घर के मुकाबले एयरप्लेन में अधिक सुरक्षित होते हैं.' उनका तर्क है लोग एयरलाइन में सीमित जगह पर सिमटे होते हैं. लेकिन उन्होंने एयरलाइंस से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप लॉन्च करने की मांग भी की थी.

Corona
  • 5/5

अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामले 73 लाख से अधिक और भारत में 60 लाख से अधिक हो चुके हैं. दुनिया में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख से अधिक हो चुकी है. कोरोना से अब तक 10 लाख लोगों की दुनिया में मौत भी हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement