इंडिया टु़डे OSINT टीम ने वुहान के इस विवादित पी3 और पी4 प्रयोगशालाओं की जानकारी खंगाली. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि दोनों प्रयोगशालाएं पूरे कोरोना काल में खुली हुई थीं. जबकि, इन्हें लेकर काफी विवाद हो रहा था. वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) को 1956 में स्थापित किया गया था. यह चीन के इकलौता संस्थान है जहां वायरस पर रिसर्च होती है.