इनके शासन में राजशाही का बोलबाला है. कोरोना के संक्रमण के दौरान भी सुल्तान के एक आदेश से पूरे देश में संक्रमण को रोकने की कवायद शुरू हो गई थी. इनके बारे में खास बात ये भी है कि अपने देश ब्रुनेई में सारे पद चाहे वो प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री या वित्त मंत्री का हो या फिर इस्लाम के प्रमुख का, सारे पद और सारी शक्तियां सुल्तान के पास निहित हैं.