यह पहला हॉस्पिटल है जिसमें इस तरह की व्यवस्था की है. डेढ़ लाख की लागत का यह चैंबर वायरस को खत्म करने, कोरेना से प्रभावित लोगों से दूसरों में संक्रमण ने फैले, इसके लिए लगाया गया है. इस चैंबर में तीन प्रकार के केमिकल का चैंबर से गुजरने वाले पर छिड़काव किया जाता है. इससे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अब संक्रमण से सुरक्षित हो सकते हैं.