scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

दिल्ली-मुंबई-इंदौर-भोपाल, देखें कोरोना काल में अलग-अलग शहरों का हाल..

lockdown
  • 1/15

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के ल‍िए देश के कई राज्यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगा है और कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया गया है. एक तरफ तो पाबंद‍ियों के कारण लोग जरूरी काम से ही घर से न‍िकल रहे हैं तो वहीं पश्च‍िम बंगाल के बाजारों में भीड़ का आलम है. (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 2/15

एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 1 मई तक कोरोना की वजह से कई पाबंद‍ियां लगा रखी हैं.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 3/15

राज्य में धारा 144 लागू है. इस वजह से मुंबई की मरीन ड्राइव सूनी पड़ी है. मुंबई की कभी न रुकने वाली लाइफ इस समय पाबंद‍ियों के साए में है. (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

Advertisement
lockdown
  • 4/15

आज रामनवमी है लेक‍िन मुंबई के राम मंद‍िर बंद हैं. श्रद्धालु रामनवमी के द‍िन मंद‍िर आ रहे हैं. (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 5/15

राम मंद‍िर बंद होने की वजह से श्रद्धालु बाहर से बंद शटर से मत्था टेककर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं और बाहर से ही प्रार्थना कर रहे हैं.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 6/15

देश की राजधानी द‍िल्ली में भी सोमवार से 6 द‍िन का लॉकडाउन लागू है. यह लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 7/15

लॉकडाउन के दौरान पुल‍िस लोगों की वाहनों को चेक कर रही है और लोगों की आईडी चेक कर रही है. जो लोग फालतू में घूम रहे हैं, पुल‍िस उनपर कार्यवाही भी कर रही है.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 8/15

मध्य प्रदेश में भी कोरोना की वजह से हालात बद से बदतर हैं. इंदौर में 12 से 23 अप्रैल तक कोव‍िड के कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 9/15

इस दौरान इंदौर में ज‍िन वाहनों का मूवमेंट हो रहा है, उन वाहनों को चेक क‍िया जा रहा है. जगह-जगह बेर‍िकेड्स लगा द‍िए गए हैं.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

Advertisement
lockdown
  • 10/15

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगरीय क्षेत्रों में भी 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 11/15

इस दौरान भोपाल में भी पुल‍िस वाहनों की चेक‍िंग कर कर रही है. भोपाल में मंद‍िर और दुकानें बंद हैं.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 12/15

देश के अन्य राज्यों के उलट पश्च‍िम बंगाल में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. पश्च‍िम बंगाल में आठ चरणों में व‍िधानसभा के चुनाव चल रहे हैं.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 13/15

पश्च‍िम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना ज‍िले में कोरोना को लेकर कोई खौफ नजर नहीं आया.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 14/15

नॉर्थ 24 परगना ज‍िले में पानपुर की सब्जी और मछली की होलसेल मार्केट में बुधवार सुबह भारी भीड़ नजर आई.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

lockdown
  • 15/15

मार्केट में लोग सोशल ड‍िस्टेंस‍िंग का मखौल उड़ाते नजर आए तो मास्क से भी लोगों ने दूरी बना रखी थी. देश में कोरोना क‍िस तरह कहर ढा रहा है, उन्हें इससे कोई मतलब ही नजर नहीं आ रहा.  (फोटो क्रेड‍िट: एएनआई)

Advertisement
Advertisement
Advertisement