scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

जयपुर: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड, लिखा-अब और बुखार नहीं सहन कर सकता

Representative image
  • 1/5

कोरोना से जंग लड़ रहे एक 66 साल के बुजुर्ग ने हार मानते हुए रेल के आगे कूद कर जान दे दी. बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अब कोविड का बुखार सहन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वह सुसाइड कर रहे हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना राजस्‍थान की राजधानी जयपुर की है.

Representative image
  • 2/5

पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र कुमार, अपनी पत्नी के साथ जवाहर सर्किल थाना इलाके में मालवीय नगर सेक्टर-10 में रहते थे. 19 अक्टूबर को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस कारण घर पर ही क्‍वारनटीन होकर इलाज ले रहे थे. उनका सबसे मिलना-जुलना बंद हो गया इसलिए वह डिप्रेशन में थे. 

Representative image
  • 3/5

बुधवार रात का जब पत्नी उठी तो सुरेंद्र अपने कमरे में नहीं दिखे. कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने आस-पास तलाश शुरू की तो गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर के पास ही स्थित रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

पुलिस ने पत्नी को घटनास्थल पर बुलाकर शव दिखाया तो वह रो पड़ीं. इसके बाद शव जयपुरिया हॉस्पिटल में रखवाया गया जहां एक बार फिर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.

Representative image
  • 5/5

मृतक सुरेन्द्र बैंक से रिटायर्ड थे और उनका बेटा दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. बेटे ने बताया था कि माता-पिता दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन क्‍वारनटीन रहने और इलाज के बाद मां की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी लेकिन पिता को बुखार बना हुआ था. पुलिस से सूचना मिलने पर वह दिल्ली से जयपुर पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement