कोरोना संकट काल में लोग नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस संकट को देखते हुए बैंकों की ओर से तरह-तरह के लोन दिए जा रहे हैं.
इसी के तहत कैनरा बैंक ने एक स्पेशल गोल्ड लोन की शुरुआत की है. इसमें गोल्ड गिरवी रखने पर लोन दिया जाएगा. इस लोन पर ग्राहकों को सालाना 7.85 प्रतिशत पर कर्ज दिया जा रहा है.
ग्राहकों को लचीले भुगतान विकल्प के साथ यह कर्ज एक से तीन साल में लौटाना होगा. इस स्पेशल लोन की डेडलाइन 30 जून तक है. मतलब आप इस दिन तक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण ग्राहकों के समक्ष आने वाली नकदी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए बैंक ने यह कदम उठाया है.
कैनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके जरिये प्राप्त कर्ज का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों में किया जा सकता है जिसमें कृषि और संबद्ध गतिविधियां, कारोबारी जरूरतें, स्वास्थ्य आपात स्थिति और व्यक्तिगत जरूरतें शामिल हैं.
बैंक के अनुसार यह कर्ज चिह्नित शाखाओं से लिया जा सकता है. बीते 1 अप्रैल को सिंडिकेट और कैनरा बैंक का विलय हुआ था. मतलब ये कि कैनरा बैंक के स्पेशल गोल्ड लोन का फायदा सिंडिकेट बैंक के ग्राहक भी ले सकते हैं.
बता दें कि सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद अब कैनरा देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. विलय के बाद देश में कैनरा बैंक की 10,324 शाखाएं हैं.