scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

केरल: PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन, कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने भरी मांग

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 1/6

कोरोना ने लोगों के सामान्य जीवन को पटरी से जरूर उतार दिया है लेकिन जिंदगी की ट्रेन फिर भी चल रही है. केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एक मेडिकल कॉलेज के कोरोना वॉर्ड में उस वक्त अलग ही नजारा दिखा जब एक दुल्हन PPE किट में वहां पहुंची. कोविड वार्ड को ही एक शादी के लिए ‘मैरिज हॉल’ में तब्दील कर दिया गया.

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 2/6

दरअसल, दूल्हा शरत मोन और दुल्हन अभिरामी दोनों अलाप्पुझा के केनाकारी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले शरत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. शरद विदेश में कार्यरत हैं और शादी के लिए ही भारत आए हुए हैं. शादी की खरीदारी करते वक्त ही उन्हें संक्रमण हुआ. बाद में शरत की मां जिजिमोल को भी कोरोना संक्रमण हो गया.  

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 3/6

कोरोना की ही वजह से शरत और जिजिमोल दोनों ही अलाप्पुजा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. शरत और अभिरामी की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. दोनों के परिवारों ने शादी की तारीख टालने की जगह रविवार को ही इसे करने का फैसला किया. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति मांगी गई. 

Advertisement
PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 4/6

आखिरकार 25 अप्रैल को ही ये शादी अलाप्पुजा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में संपन्न हुई. इसके लिए दुल्हन अभिरामी और एक अन्य रिश्तेदार को पीपीई किट में कोरोना वार्ड में जाने की इजाजत दी गई. वार्ड में ही शरत की मां ने दूल्हा-दुल्हन को एक दूसरे के गले में पहनने के लिए मालाएं दीं.  

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 5/6

मालूम हो कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के प्रकोप की वजह से कहीं पूर्ण लॉकडाउन तो कहीं वीकली लॉकडाउन लागू है. इसकी वजह से कई जगह शादियों के कार्यक्रमों में रुकावटें आई हैं. 

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुंची दुल्हन
  • 6/6

शादियों के मुहूर्त वाले इन दिनों में कई जगह शादियां स्थगित कर दी गईं तो कई जगह बहुत सादे ढंग से इन्हें संपन्न किया गया. तमिलनाडु के कुड्डालोर में संडे लॉक़डाउन की वजह से मंदिरों में प्रवेश बंद था. ऐसे में कई जोड़े मंदिर के गेट पर ही शादी की रस्में निभाते दिखे. 

Advertisement
Advertisement