कोरोना ने एक बार फिर चारों तरफ कोहराम मचाया है और कोरोना की दूसरी लहर के कोहराम का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. एक तरफ जहां दिल्ली, मुंबई, और गुजरात की तरफ से यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल सहित नार्थ ईस्ट की तरफ जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मुंबई पंजाब और गुजरात की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सन्नाटा पसरा है.
हालात यहां तक है कि जिन ट्रेनों में दो-दो, तीन-तीन महीने आगे की वेटिंग टिकट नहीं मिलते थे. उन ट्रेनों में इस वक्त सन्नाटा पसरा है और इक्का-दुक्का यात्री ही सफर करते दिखाई दे रहे हैं.
लोगों में कोरोना के संक्रमण के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग पहले से प्लान की गई अपनी यात्रा कैंसिल कर रहे हैं और इसका सीधा असर रेलवे की इनकम पर पड़ रहा है.
ये तस्वीरें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रिजर्वेशन काउंटर की है. हमेशा गुलजार रहने वाला यह रिजर्वेशन काउंटर खाली पड़ा है. आम दिनों में इस रिजर्वेशन काउंटर पर रोजाना लंबी-लंबी कतारें लगा करती थी लेकिन कोरोना के चलते यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
ऐसी ही कुछ तस्वीरें उन ट्रेनों में भी दिखाई दे रही हैं जो दिल्ली और मुंबई की तरफ जा रही है. चाहे दिल्ली की तरफ जा रही राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन हो, पटना से लोकमान्य तिलक जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस या फिर दानापुर से चलकर सीएसटी जाने वाली स्पेशल ट्रेन, सब के हालात एक जैसे हैं. आप इन ट्रेनों के अंदर के हालात देख सकते हैं जहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है.
आम दिनों में इन ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं मिलती थी और इन ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी होती थी लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर की मार इन ट्रेनों पर रही है और जिसका अंजाम यह हो रहा है कि इन ट्रेनों में सन्नाटा दिखाई दे रहा है. किसी किसी कोच में इक्का-दुक्का लोग सफर करते दिखाई देते हैं.
उधर जिन लोगों ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात की तरफ जाने के लिए पहले से रिजर्वेशन कराया था वह लोग अपना रिजर्वेशन कैंसिल भी करा रहे हैं जिसकी वजह से रेलवे की आय भी प्रभावित हो रही है.
डीडीयू जंक्शन चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर आर.बी राम ने बताया कि कोरोना की वजह से रेल पर बहुत बुरा असर पड़ा है. दिल्ली, मुंबई, सूरत जाने वाले यात्रियों की तादाद बिल्कुल नगण्य हो गई है. लोग जाना नहीं चाह रहे हैं जिससे रेलवे की आय पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. जो उधर से प्रवासी मजदूर भाग कर आ रहे हैं तो केवल सूरत, दिल्ली, मुंबई से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. लेकिन उधर जाने वाले यात्रियों की संख्या नगण्य है. दिल्ली, मुंबई, सूरत, महाराष्ट्र, गुजरात आदि की तरफ जाने वाले यात्री जो पहले से टिकट कराए हैं अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं और यात्रा नहीं कर रहे हैं.