भारत सहित दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. भारत में अब तक 6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं. (File Photo)
दरअसल, भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लोगों को दी जा रही हैं. कोविशील्ड की एक शीशी में 10 खुराक होती हैं और एक बार खुल जाने के बाद इसे कितने समय के अंदर इस्तेमाल करना ठीक होगा. इसकी जानकारी भी सामने आई है. (File Photo)
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड की पहली खेप 12 जनवरी को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (RGSSH) में पहुंची थी, जबकि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की खेप यहां अगले दिन पहुंची थी. RGSSH उन 75 जगहों में शामिल हैं जहां डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लाभार्थियों को कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं. (File Photo)
रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की प्रवक्ता ने बताया कि टीके की पांच मिलीलीटर की प्रत्येक शीशी में कुल 10 खुराक होती हैं. एक बार खुलने के बाद सभी 10 खुराकों को चार घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा, अन्यथा बाकी खुराक बेकार चली जाएंगी. (File Photo)
बता दें कि भारत में अब तक 6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें करीब एक हजार लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे जा चुके हैं. गंभीर साइड इफेक्ट के बाद 7 में से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरफ से यह भी बताया गया है कि किन लोगों को ये वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. (File Photo)