यानी मुंबई, दिल्ली, नागपुर, पुणे और कोलकाता में कोरोना के मामले में और भी तेजी से बढ़ने लगेंगे. यदि इन शहरों में भी रेड लाइटों पर कमर्शियल सेक्स को कंट्रोल किया जाए तो कोरोना के मामले मुंबई में 12 दिन, दिल्ली में 17 दिन, पुणे में 29 दिन, नागपुर में 30 दिन और कोलकाता में 36 दिन पीछे रहेंगे.
(सांकेतिक तस्वीर)