scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी

SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 1/9
कोरोना वायरस का प्रहार देश की इकोनॉमी के साथ ही हर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. इस प्रकोप से उबरने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहेे हैं.वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी एक खास पहल की है.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 2/9
इसके तहत एसबीआई अब लोगों को इमरजेंसी लोन देगा.एसबीआई ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर रहा कि कोरोना वायरस इमरजेंसी लोन सुविधा (सीईसीएल) नाम से अतिरिक्त कैश सुविधा की शुरुआत की गई है.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 3/9
इसके तहत 200 करोड़ रुपये तक की धनराशि मुहैया कराई जाएगी. यह सुविधा 30 जून 2020 तक उपलब्ध होगी. बैंक ने आगे बताया कि इसके तहत 12 महीने की अवधि के लिए 7.25 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा.
Advertisement
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 4/9
बैंक ने कहा कि जिन उधार लेने वालों का कारोबार कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है उन्हें कुछ हद तक राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 5/9
इस बीच, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने देश के विभिन्न हिस्सों में ईंधन की बिना बाधा आपूर्ति बनाए रखने के लिए एक प्रोटोकॉल शुरू किया है.  इस प्रोटोकॉल का मकसद अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि देश की ईंधन आपूर्ति पर्याप्त बनी रहे.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 6/9
आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि हम एक ऐसे व्यवसाय में हैं, जहां हमें यह सुनिश्चित करना है कि न केवल उपभोक्ताओं को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) की निर्बाध आपूर्ति होती रहे, बल्कि विमानन कंपनियों को मांग के आधार पर जेट ईंधन भी मिले.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 7/9
इसके साथ ही राष्ट्र के सुरक्षा बलों को आपूर्ति भी बिना बाधा के जारी रहे.उन्होंने कहा कि आकस्मिक समय के लिए असाधारण उपायों की जरूरत होती है और इंडियन ऑयल के सभी कर्मचारी इसके लिए जुटे हुए हैं.
SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 8/9
आईओसी ने जो प्रोटोकॉल लागू किया है, उसके तहत कंपनी के प्लांट और रिहायशी क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोक दिया गया है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

SBI देगा इमरजेंसी लोन, तेल-गैस संकट से निपटने को IOC ने की तैयारी
  • 9/9
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश समेत दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं 3 लाख लोग संक्रमित हैं. इस वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी चोट दी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement