scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कितने लोग हो चुके कोरोना से इम्यून? स्टडी में आया चिंता बढ़ाने वाला रिजल्ट

Coronavirus
  • 1/5

अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है. 72 लाख लोग यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन एक नई और बड़ी स्टडी में पता चला है कि अमेरिका की करीब 90 फीसदी आबादी अब भी कोरोना के खतरे का सामना कर रही है. नई स्टडी के मुताबिक, 9 फीसदी लोगों में ही कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गई हैं.

Coronavirus
  • 2/5

cnbc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सीडीसी डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने भी कहा है कि देश की 90 फीसदी आबादी को कोरोना वायरस से खतरा है. वहीं, शुक्रवार को लान्सेट जर्नल में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, अमेरिका अब भी हर्ड इम्यूनिटी से काफी दूर है. यह स्टडी अन्य देशों के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि कई देशों में कोरोना की लहर अमेरिका से काफी देर से शुरू हुई और वहां की बड़ी आबादी को भी वायरस से खतरा हो सकता है.

Coronavirus
  • 3/5

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने नई स्टडी के लिए अमेरिका के 46 राज्यों के कुल 28,500 मरीजों के सैंपल की जांच की. स्टडी में पाया गया कि करीब 9 फीसदी लोगों में ही कोरोना से जुड़ी एंटीबॉडीज हैं. वहीं, एंटीबॉडीज कोरोना से दोबारा संक्रमित होने से बचाएगी ही, यह भी अब तक पूरी तरह साफ नहीं हो सका है. 

Advertisement
Coronavirus Mask
  • 4/5

अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने भी इसी विषय पर स्टडी की थी जो अभी प्रकाशित नहीं हुई है. लेकिन सीडीसी के प्रमुख ने कहा था कि अमेरिका के 90 फीसदी लोग अब भी वायरस के शिकार हो सकते हैं. यानी अब तक सिर्फ 10 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज बन पाई हैं. कुछ एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि 60 फीसदी लोगों में अगर इम्यूनिटी डेवलप हो जाती है, तभी हर्ड इम्यूनिटी की स्थिति बन पाएगी.

Coronavirus
  • 5/5

वहीं, भारत की राजधानी दिल्ली की बात करें तो अगस्त के पहले हफ्ते में एक सर्वे किया गया था. सर्वे के बाद दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली की करीब 29 फीसदी आबादी में कोरोना की एंटीबॉडीज तैयार हो चुकी हैं. बताया गया था कि इस सर्वे में करीब 15 हजार सैंपल शामिल किए गए थे. वहीं, दिल्ली में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 2.67 लाख है.

Advertisement
Advertisement