scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

स्टडी: ब्लड प्रेशर की ये दवा कोरोना से मौत का खतरा कर देती है कम

coronavirus medicine
  • 1/5

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली एक दवा के उपयोग से कोरोना वायरस से मौत का खतरा एक तिहाई घट जाता है. इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजलिया (UEA) के रिसर्चर्स ने हाइपरटेंशन की दवा लेने वाले 28 हजार मरीजों पर स्टडी करने के बाद ये बात कही है. 

coronavirus medicine
  • 2/5

वैज्ञानिकों का कहना है कि Angiotensin-Converting Enzyme inhibitors (ACEi) या Angiotensin Receptor Blockers (ARB) दवा लेने वाले मरीजों में कोरोना से मौत का खतरा एक तिहाई घट जाता है. स्टडी में शामिल जो मरीज ये दवा ले रहे थे, उनमें कोरोना से मौत का खतरा कम हो गया.

coronavirus medicine
  • 3/5

स्टडी के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्हें ये समझने की जरूरत है कि कैसे एंटीहाइपरटेंसिव्स कोरोना के खिलाफ काम करता है. रिसर्चर्स का कहना है कि स्टडी में शामिल मरीजों के कोरोना से गंभीर बीमार होने की आशंका कम पाई गई. 

Advertisement
coronavirus medicine
  • 4/5

लीड रिसर्चर डॉ. वैसिलिओऊ ने कहा कि महामारी की शुरुआत में यह देखा गया कि हार्ट की बीमारी से जूझ रहे लोगों के कोरोना से गंभीर बीमार पड़ने का खतरा अधिक है. तब यह समझा गया था कि हाई ब्लड प्रेशर की दवा का संबंध कोरोना से गंभीर बीमार पड़ने से हो सकता है. इसी वजह से उनकी टीम ने दवा के प्रभाव को समझने के लिए स्टडी की.

coronavirus medicine
  • 5/5

डॉ. वैसिलिओऊ की टीम ने जब स्टडी की तो चौंकाने वाले नतीजे मिले. उन्हें पता चला कि हाई ब्लड प्रेशर की दवा कोरोना मरीजों को नुकसान नहीं पहुंचाती है, बल्कि इन दवा के उपयोग से मौत का खतरा कम हो जाता है. 
 

Advertisement
Advertisement