इससे
पहले, ब्रिटिश मीडिया में दावा किया गया था कि बोरिस जॉनसन सोमवार से काम
पर लौट सकते हैं. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने भी इस पर
बयान जरी किया था कि मैंने जॉनसन से बात की है. वह खुश हैं और निश्चित तौर
पर उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.' बता दें कि बोरिस जॉनसन
के बीमार होने पर विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनकी जिम्मेदारी संभाली थी.