वैज्ञानिकों की एक नई स्टडी में इस बात की पुष्टि हुई है कि कुत्ते और बिल्ली, कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन दोनों में से किसी भी जानवर के बीमार होने की आशंका काफी कम है. वहीं, यह भी पता चला है कि बिल्लियों में कोरोना वायरस को लेकर तगड़ा इम्यून रेस्पॉन्स होता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों को अब तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि घरेलू जानवरों से इंसान कोरोना संक्रमित हो सकता है. हालांकि, संक्रमित बिल्ली, दूसरी बिल्लियों को जरूर संक्रमित कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्तों के मुकाबले बिल्ली में कोरोना वायरस अधिक होते हैं. जांच के दौरान कुत्तों के अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में वायरस नहीं मिले. हालांकि, इससे पहले की कुछ स्टडीज में भिन्न रिजल्ट मिले हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जहां दुनिया में 3.3 करोड़ इंसान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 10 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है, घरेलू जानवरों के कोरोना से संक्रमित होने के चुनिंदा मामले ही सामने आए हैं.
जब बिल्लियां कोरोना से संक्रमित हो सकती हैं तो इंसानों को संक्रमित क्यों नहीं कर सकतीं? स्टडी की लेखिका एंजेला एम बोस्को लॉथ कहती हैं कि ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना से इंसानों के संक्रमित होने का आंकड़ा इतना अधिक है कि असल में इंसान बिल्ली को संक्रमित कर रहे हैं.
एंजेला यह भी कहती हैं कि बिल्ली का कोरोना से संक्रमित होना सामान्य बात हो सकती है. ज्यादातर मामलों में इंसान बिल्लियों को नोटिस नहीं कर पाते होंगे, क्योंकि उनमें लक्षण नहीं होते. रिसर्चर्स का यह भी कहना है कि अगर घर में कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो बिल्ली को घर में ही रखें क्योंकि बाहर जाने पर वह अन्य बिल्लियों को संक्रमित कर सकती है.