scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना से आधे हो सकते हैं स्पर्म, घट सकती है पुरुषों की फर्टिलिटी: स्टडी

Sperm
  • 1/5

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार होने वाले पुरुषों की फर्टिलिटी घट सकती है. एक नई स्टडी में ये दावा किया गया है. इजरायल के डॉक्टरों ने कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों के ऊपर यह स्टडी की है. 

Sperm
  • 2/5

इजरायल के शेबा मेडिकल सेंटर के डॉ डैन एडेरका के नेतृत्व में कोरोना से संक्रमित होने वाले पुरुषों की जांच की गई तो उन्हें पता चला कि कुछ लोगों का स्पर्म भी कोरोना से संक्रमित हो गया है और ऐसे लोगों की फर्टिलिटी कम पाई गई. 

Sperm
  • 3/5

डॉ डैन एडेरका का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से स्पर्म की मात्रा आधी घट सकती है. इसके साथ-साथ स्पर्म की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है. डॉ डैन ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस पुरुषों के टेस्टिकल के दो खास सेल्स को भी खत्म कर सकता है. 

Advertisement
Corona
  • 4/5

डॉ डैन एडेरका का कहना है कि अब तक यह साफ नहीं है कोरोना वायरस पुरुषों के टेस्टिकल को जो नुकसान पहुंचाता है वह एक समय के बाद ठीक होता है या नहीं. उन्होंने कहा कि इसके लिए और स्टडी की जरूरत है.

Corona
  • 5/5

इससे पहले भी कुछ स्टडी में स्पर्म के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं, इजरायल के शेबा मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की अब योजना है कि स्टडी में शामिल मरीजों की फिर से 6 महीने और साल भर बाद जांच की जाए ताकि उनके शरीर में आए बदलावों का विश्लेषण हो सके. 

Advertisement
Advertisement